भोपालः मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य में पंचायत चुनाव पर फिलहाल रोक लग गई है. पंचायत चुनाव टालने को लेकर कैबिनेट शिवराज केबिनेट में सहमति बन गई है. जिसके बाद सरकार चुनाव पर रोक के लिए राज्यपाल को प्रस्ताव भेजेगी. माना जा रहा ओबीसी आरक्षण पर फंसे पेंच के चलते और कोरोना के केस बढ़ने के कारण सरकार ने पंचायत चुनाव टालने का फैसला किया है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की थी चुनाव टालने की बात- इससे पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंचायत चुनाव टालने की बात कही थी. आज एक बार फिर उन्होंने अपनी बात को दोहराया और कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस फिर से बढ़ रहे हैं. ऐसे में चुनाव टाला जाना चाहिए. ऐसे में पंचायत चुनाव टालना ही ठीक होगा. जिसके बाद आज मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें पंचायत चुनाव टालने पर सहमति बनी. ओबीसी आरक्षण OBC Reservation के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी वर्ग की सीटों पर चुनाव पर स्टे लगा दिया था. जिसके बाद से ही कयास लग रहे थे कि पंचायत चुनाव टाले जा सकते हैं. सरकार ने विधानसभा में संकल्प पारित किया कि बिना ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे .