विनेश ने पहले राउंड में शुरुआत में चार अंक लिए. इसके बाद विनेश ने जापानी खिलाड़ी को मैट पर गिराया, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने शानदार डिफेंस करते हुए अपने कंधों को जमीन पर नहीं लगने दिया. पहले राउंड में विनेश 4-0 से आगे थीं
Asian Games 2018: लगातार ‘समस्या’ के बावजूद विनेश ने जीता स्वर्ण पदक
