देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच ये वायरस देश में ना फैले इसलिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है। लगातार इस बात की चर्चा चल रही थी कि सरकार लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकती है। जिस पर अब कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि सरकार की लॉकडाउन बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था. ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस बीच कोरोना के संकट को देखते हुए लगातार इस तरह की चर्चा हो रही थी कि सरकार 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा सकती है। लेकिन अब इन सभी खबरों पर कैबिनेट सचिव ने रोक लगा दी और कहा है कि वह इस तरह की रिपोर्ट्स देखकर हैरान हैं और सरकार का अभी ऐसा कोई भी प्लान नहीं है।
लॉकडाउन 21 दिन से आगे बढ़ाने की योजना नहीं कैबिनेट सचिव
