बाजार को दो हिस्सों में बांटा, फल मार्केट अलग, सब्जी बाजार अलग
पनागर ब्यूरो
कोरोना वाइरस संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा शनिवार को भरने वाले बाजार को स्थगित कर दिया गया था, यहां शनिवार को सामान्य दिनों की भांति सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सब्जी बाजार, बस स्टैंड प्रांगण में लगवाया गया, जहां प्रशासन द्वारा पूर्व में ही अलग अलग निशान बनाकर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग (आपसी दूरियां) के माध्यम से दुकाने लगानी ओर खरीददारी करनी थी,
लेकिन यहां सुबह लगने वाली लोगों की भारी भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नही दिखी, लोग नियमों को तोड़कर दुकानों में एकत्र दिखे, जिस तरह दिन भर लोग घरों में रहकर अपना ओर अपने परिवार को सुरक्षित करने के प्रयास में हैं, सुबह यही लोग इस तरह भीड़ में एकत्र हो जाते हैं, सुबह नायाब तहसीलदार नेहा जैन ने मार्केट में कई बार सोशल डिस्टेंसिंग रखने की समझाईस दी । लेकिन दुकानदार नही माने जिसके बाद 3 किराना दुकानदारों पर कार्यवाही की गई जिसमे 2 दुकानदारों पर 3000 – 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया साथ ही एक दुकान को सील बंद कर दिया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग न रखने सब्जी बाजार पंहुचाया कृषि उपज मंडी
प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था बनाये जाने के बाद भी जब प्रशासनिक अमला लोगों की भीड़ बंद नही कर पाया तो अंततः प्रशासनिक अधिकारियों ने फल बाजार को बस स्टैंड में ओर सब्जी मार्केट को बड़ी जगह कृषि उपज मंडी में सिफ्ट कर दिया, जहां प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मार्किंग कर थोक व्यापारियों के लिए अलग और फुटकर व्यापारियों के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं कर रखी हैं।
इनका कहना है
बार बार समझाईस दिए जाने के बाद दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किये जाने से मजबूरन 3 दुकानों पर कार्यवाही की गई जिनमे 2 दुकानदारों से 8000 रु का जुर्माना ओर एक दुकान शील बंद की गई – नेहा जैन, नायाब तहसीलदार पनागर
लोगों को समझाइश दी जा रही है, लेकिन लोगों का रवैया नही बदल रहा था जिसके चलते बाजार को दो हिस्सों में किया गया, अब फल बाजार बस स्टैंड में ओर सब्जी मार्केट को कृषि उपज मंडी लगाया जा रहा है, – संजय सोनी, मुख्यनगर पालिका अधिकारी, पनागर