कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर लगाये गये कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान जबलपुर में रूक गये बाहर के लोगों के ठहरने के लिए धर्मशालाओं एवं होटलों का अधिग्रहण किया जायेगा ।
कलेकटर भरत यादव ने इस बारे में एक आदेश जारी कर जबलपुर टूरिज्म एवं प्रमोशन काउंसिल के सीईओ हेमंत सिंह को होटल एवं धर्मशालाओं के अधिग्रहण की कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । नोडल अधिकारी को इस कार्य में आयुक्त नगर निगम, सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को सहयोग करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं ।
जबलपुर में रूके लोगों तथा यहां काम की तलाश में आये मजदूर जो लॉकडाउन में यहीं रह गये हैं के भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से की गई है ।