राजस्थान में पांच नए मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges in Rajasthan) खुलने जा रहे हैं। ये कॉलेज राजस्थान के पांच अलग-अलग जिलों में खोले जाएगें। केंद्र सरकार ने इसके लिए रखे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
राजस्थान सरकार ने इस संबंध में सूचना जारी की। इसमें सरकार ने बताया है कि ‘केंद्र प्रायोजित योजना के तहत इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। हर मेडिकल कॉलेज के लिए करीब 325 करोड़ रुपये का फंड भी आवंटित किया जा चुका है।’
कहां खुलेंगे ये कॉलेज
ये मेडिकल कॉलेज राजस्थान के पांच अलग-अलग जिलों – दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर, झुंझुनू और हमुमानगढ़ में खोले जाएंगे।