जबलपुर -जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री लखन घनघोरिया ने लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी वहीं कोरोना वाइरस बचने के उपायों की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक लोगों तक पंहुचाई जा रही है, जिसके चलते लोगों में भी काफी जागरूकता आ चुकी है, अधिक से अधिक लोग अपने घरों पर ही समय बिता रहे हैं। अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं तो वहीं बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो जानबूझकर नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ाई कर
कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने किये जा रहे प्रयासों में जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री लखन घनघोरिया ने व्यक्तिगत रूप से पांच लाख रूपये की राशि जिला प्रशासन को सौंपी है तथा अपनी विधायक निधि से थर्मल इमेज स्केनर, सेनिटाइजर और फेस मास्क के लिए दस लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है । श्री घनघोरिया ने अपने दो माह के मूल वेतन की राशि भी इस कार्य में सहयोग के लिए आज जिला रेडक्रॉस सोसायटी को चेक द्वारा प्रदान की ।
कलेक्टर द्वारा जिस राशि का उपयोग सरकार गरीबों की मदद करने के लिए सैनिटाइजर एवम् मार्क्स एवं खाने-पीने की व्यवस्था करने के लिए दिया है।