सोशल मीडिया एवं बैनरों द्वारा जनता में पंहुचा रहे संदेश
प्रकाश प्यासी, पनागर
समूचे भारत में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है, इस भयानक महामारी रूपी संकट से निपटने शासन प्रशासन लगातार सक्रिय है,राजस्व अधिकारी तहसीलदार, एसडीएम, थाना प्रभारी, सीएमओ, स्वास्थ्य विभाग अपने स्टाफ सहित हर विकट स्थिति को नियंत्रित करने में लगातार प्रयासरत है हम आपको बता दें कि कोरोना वायरस जो कि समूचे विश्व में कोहराम मचा चुका है भारत में भी अपने पांव पसार रहा है जिसे रोकने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अप्रैल तक संपूर्ण भारत में लॉक डाउन कर दिया गया है क्षेत्र की जनता भी इस भयंकर महामारी को भांप चुकी है, वह भी शासन के आदेशों पर अमल ला रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है, वहीं कोरोना वाइरस बचने के उपायों की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक लोगों तक पंहुचाई जा रही है, जिसके चलते लोगों में भी काफी जागरूकता आ चुकी है, अधिक से अधिक लोग अपने घरों पर ही समय बिता रहे हैं। अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं तो वहीं बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो जानबूझकर नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ाई करने से भी पीछे नहीं हट रही है।
साफ – सफाई, कीटनाशक दवाओं के छिड़काव पर विशेष नजर
कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से निपटने शासन प्रशासन के आदेशानुसार पनागर नगर प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है नगर में लगातार सार्वजनिक शौचालय और नालियों एवं तंग गलियों में साफ सफाई कराई जा रही है साथ ही सड़कों, गली-गली में दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है वहीं फागिंग मशीन द्वारा रात्रि कालीन समय में धुंए के माध्यम से नगर के चप्पे-चप्पे में दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है।पनागर मुख्य नगरपालिका अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम महोदय, थाना प्रभारी सहित स्टाफ शासन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने में पीछे नहीं हट रहे हैं नगर सहित ग्रामीण अंचलों के चप्पे-चप्पे में कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं किसी भी तरह की असुविधा नजर आने पर सख्ती बरतने से भी पीछे नहीं हट रहे है।
राशन की कालाबाजारी रोकने दुकाने चिन्हित, होम डिलेवरी की सुविधा
राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए पनागर नगर की दुकानों को चिन्हित कर उन्हें तय समयानुसार सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खोलने के आदेश है इसके बाद दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक नगर में होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है जिसके लिए दुकानों को चिन्हित उन्हें पास वितरित किये गए है, जिनके नंबर लोगों तक पंहुचाने का कार्य किया जा रहा है, जो मानक रेट में राशन ओर सब्जी घर तक उपलब्ध कराएंगे, हाल में भरे जाने वाले सब्जी बाजार को भी बस स्टैंड स्थित प्रांगण में शिफ्ट कराया गया है जहां प्रत्येक दुकानों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग कर 3 – 3 फुट (लगभग 1 मीटर) की दूरी में सोशल मानीटरिंग कर गोल निशान बनाए गए हैं, जनता भी प्रशासनिक आदेश का पालन करने में पीछे नहीं हट रही है दैनिक आवश्यकताओं की चीजों के लिए तय समय में ही शासन द्वारा जारी आदेशानुसार राशन लेकर अपने-अपने घरों में रहते हैं आलम यह है कि दोपहर 11:00 बजे के बाद नगर में सन्नाटा फैल जाता है
विधायक द्वारा बांटे जा रहे मास्क ओर सेनेटाइजर,
पनागर विधायक इंदु तिवारी भी प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं समय-समय पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं लगभग 10,000 मास्क नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन बांटे जा रहे है जगह जगह बैनर और पोस्टरों के माध्यम से भी लोगों को घर में ही रहने की अपील की जा रही है।