जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बुधवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार की बुधवार की रात 8:34 मिनट 5.2 की तीव्रता से आए इस भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर ही था। यह जमीन के सिर्फ दस किलोमीटर नीचे था। राहत यह रही कि अगर जमीन अधिक देर तक ढोलती तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था। जम्मू संभाग के अलावा कश्मीर में भी भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर में जनवरी 2018 में 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए थे। जम्मू कश्मीर में अब तक 8-10-2005 को 7.6 रिक्टर स्केयल की तीव्रता वाला सबसे बड़ा भूकंप आया है। वर्ष 2005 के बाद में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के चंबा और ऊना जिले में बुुधवार को भूकंप के झटके लगे। चंबा में पहले सुबह 7:58 बजे और बाद में रात 8:35 बजे भूकंप के झटके लगे रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जिले के पूर्वोत्तर में जमीन से पांच किलोमीटर गहराई में बताया गया।