दिल्ली हिंसा में आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। दयालपुर पुलिस थाने में केस दर्ज। फैक्ट्री भी सील कर दी गई है।
आप पार्षद ताहिर हुसैन ने दंगों में और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के स्टाफर की हत्या में अपनी संलिप्तता से गुरुवार को इनकार कर दिया। गौरतलब है कि आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा (26) के परिवार ने हत्या का आरोप हुसैन पर लगाया है।
अंकित शर्मा मंगलवार(25 फरवरी) से लापता थे और उनका शव बुधवार को चांद बाग इलाके के एक नाले से मिला था। शर्मा के परिजनों ने दावा किया कि उनकी हत्या के पीछे स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन और उसके साथियों का हाथ है। वह अंकित को ताहिर की बिल्डिंग में खींच ले गए थे और फिर उसे पीट-पीटकर मार डाला।
इस आरोप के सामने आने के बाद ताहिर ने पहले तो एक वीडियो डालकर अपनी सफाई दी। अब वह पत्रकारों से बातचीत कर अपनी सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि, ‘मुझे खबरों से पता चला कि एक व्यक्ति की हत्या का इल्जाम मुझ पर लगाया जा रहा है। ये झूठे और निराधार आरोप हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेरा परिवार और मैं पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को ही अपने घर से चले गए थे।’