कलेक्टर श्री भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में लगाये गये कर्फ्यू के दौरान बे-घर एवं गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के पुनीत कार्य में सहयोग करने के इच्छुक सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों से समन्वय स्थापित करने के लिए संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित एवं नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित कौशल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । श्री यादव ने दोनों अधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमित मिले व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की सूची तैयार करने और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराये जाने के कार्य के लिए भी नोडल अधिकारी बनाया है ।
बे-घर एवं गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
