गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने होम क्वारंटीन की सलाह के बावजूद सड़कों पर घूमने वालों को जेल में डालने की चेतावनी दी है। सावंत ने बुधवार को कहा, हमने उन सभी के हाथ पर मुहर लगाई है, जिन्हें डॉक्टरों ने घरों पर रहने को कहा है। अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति सड़कों पर घूमता पाया जाता है तो 14 दिन तक पुलिस लॉकअप या सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है ताकि यह महामारी राज्य में न फैले।
इंदौर में गुरुवार को पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अभी भी एक तबका ऐसा है जो इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहा है और सामाजिक दूरी जैसे अति महत्वपूर्ण उपाय को अपनाने में रुचि नहीं दिखा रहा है। अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 606 हो गई है जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है।