*65 हजार की अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब,मय बोलेरो के जप्त।*
अंधेरे का लाभ उठाकर शराब तस्कर फरार
अमानगंज पुलिस की शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां
अमानगंज:-
पन्ना जैसे पिछड़े जिले में जहां रोजगार उद्योग-धंधे और शिक्षा दोयम दर्जे की देखी व सुनी जा रही है।वही इस जिले में नम्बर दो के कार्य सिर चढ़कर बोल रहे है।इसी परिपेक्ष्य में शराब का अवैध कारोबार गाँव-गाँव कुकुरमुत्ते की तर्ज पर फल फूल रहा है। इसी पर नकेल कसने के लिये पन्ना की अमानगंज पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वाहन करती हुई,देखी व सुनी जा रही है।बहरहाल एक हफ्ता के अंदर आज पुलिस द्वारा फिर से शराब माफियाओं के विरुद्ध कानूनी शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है।गौरतलब है कि थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनांक23/12/19 को समय प्रातः 4 बजे मुखविर की सूचना पर हमराही पुलिस बल को साथ लेकर जब नजदीकी गाँव सड़कर(द्वारी)पहुचे तो आरोपी लोकपाल सिंह पिता रणसिंह(32)साल निवासी बाँधीकला व एक अज्ञात व्यक्ति को सफेद रंग की बोलेरी गाड़ी में शराब की पेटियां लेकर पन्ना की ओर से सड़कर(द्वारी)आ रहा था।तब अमानगंज पुलिस ने उक्त गाड़ी को घेरा बंदी करके रोका।जिसका वाहन क्रमांक MP35BA0842 में आगे की सीट पर, लोकपाल बैठा था। व अज्ञात व्यक्ति गाड़ी चला रहा था।वही आरोपी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुये।जिसका पुलिस द्वारा काफी दूर तक पीछा किया गया।वही उक्त गाड़ी की तलाशी लेने पर, पीछे साइड में गोवा विस्की अंग्रेजी शराब की 11पेटियां जिसमें हर एक पेटी में 50-50क्वाटर 180ml.के रखे थे।कुल संख्या 550 सील बंद 99 लीटर कीमती 65 हजार500 रुपये की रखी हुई थी।वही डिग्गी में रखे कागजात,वाहन मालिक सतीश पिता छोटे लाल यादव मोहनपुरवा, पन्ना के नाम पंजीकृत था। साथ ही चालक का लाइसेंस आधारकार्ड रखा पाया गया।आरोपी लोकपाल पेशेवर तस्कर है।जिसके खिलाफ पवई, पन्ना कोतवाली,शाहनगर,छतरपुर के सटई,गुलगंज,सतना जिले के नागौद आदि थानों में चोरी व तस्करी के औरध दर्ज है।
गाड़ी होगी राजसाज:-थाना प्रभारी राजेश तिवारी के अनुसार जिस गाड़ी में शराब की अवैध खेप भारी मात्रा में तस्करी की जा रही थी।उसको जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पन्ना को उक्त वाहन शासन स्तर पर राजसाज की कार्यवाही के लिये उल्लेखित किया गया है।आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 450/19 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
इनकी रही सहरानीय भूमिका:-
अमानगंज पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश तिवारी, उपनिरीक्षक एस एस परिहार,सहायक उपनिरीक्षक रामफल शर्मा, आर एल नापित, पीएस बुंदेला,प्रधान आरक्षक चुन्नीलाल,आर के धाकड़,वाहन चालक अशोक चौरसिया,आरक्षक मनीष, ब्रजेश,राजीव,आनंद,रामशरण, सैनिक माधव की सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना:-
राकेश तिवारी का कहना है कि पुलिस शीघ्र ही तस्करी में जिनकी संलिप्तता है। उनको शीघ्र ही पुलिस सलाखों के पीछे पहुचा देगी।साथ ही अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ पुलिस का शिकंजा आने वाले समय मे एक अभियान के तौर पर सतत चलता रहेगा।