पनागर (जबलपुर):-
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व्यवस्था हेतु दिनांक 23/02/2020 को मान्य.श्री सुशील तिवारी इंदु भाईया विधायक जी के निर्देशानसार आनंद जैन मिंचू भाईया जी विधायक प्रतिनिधि, अंकुर जैन मंडल अध्यक्ष, अशोक पाण्डेय, सतीश पटेल, अनिल तिवारी, कपिल मिश्रा, एवम् तहसीलदार , थाना प्रभारी, बी एम ओ, नायाब तहसीलदार, सी एम ओ के साथ नगर पालिका कार्यालय में नगर के व्यापारियों संग के बैठक आयोजित हुए जिसमें नगर हित में निर्णय लिए की नगर में साफ सफाई , सार्वजनिक शौचालय पेशाब घर सार्वजनिक स्थलो की धुलाई कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना, लोगो को मस्क वितरण, सभी दुकानों को सक्ती से बंद करना, केवल अनिवार्य दुकानों को निर्धारित समावधि में मार्केट खोलने एवम् बंद करने की अपील करे शासन के निर्देश का पालन करना इस संबंध में तत्काल में कार्यवाही की गई