राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर में भारतीय प्रमाणीकरण परिषद् नई दिल्ली के सौजन्य से सोमवार 25 नवम्बर को एक दिवसीय स्वैच्छिक प्रमाणन संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार बिसेन, कुलपति जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी। कार्यशाला में भारतीय प्रमाणीकरण परिषद् नई दिल्ली के मुख्य विषय विशेषज्ञ डॉ ओम त्रिपाठी उद्बोधन देंगे।
प्रमुख वन संरक्षक एवं राज्य वन अनुसंधान संस्थान के संचालक गिरिधर राव के मुताबिक इस कार्यशाला में जबलपुर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञ तथा औषधीय पौधों की कृषि एवं व्यापार से जुड़े कृषक एवं प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।