हरियाणा विधानसभा चुनाव के रूझान जिस तरह से सामने आ रहे हैं वो अगर नतीजों में बदले तो सत्ता की चाबी निश्चित तौर पर अन्य उम्मीदवारों के हाथ में ही होगी। इस वक्त नौ ऐसे उम्मीदवार हैं जो हरियाणा विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। भाजपा और कांग्रेस के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही जननायक जनता पार्टी भी 10 सीटें जीत चुकी है। अगर भाजपा बहुमत से दूर रहती है तो उसकी पूरी कोशिश स्वतंत्र उम्मीदवारों को अपने साथ मिलाकर हरियाणा में दोबारा सरकार बनाने की होगी। वहीं अगर कांग्रेस और जजपा में गठबंधन होता है तो सरकार बनाने के लिए उन्हें भी इन उम्मीदवारों के सहयोग की दरकार होगी। मौजूदा समय के आंकड़ों पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो भाजपा 40, कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है जबकि जजपा 10 सीट जीत चुकी है।
कांग्रेस-भाजपा नहीं ये नौ विधायक तय करेंगे, हरियाणा में सरकार
