प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट का कल बुधवार 24 अक्टूबर की सुबह इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन होगा । श्री सिलावट यहां 11 बजे डुमना मार्ग पर ग्राम महगंवा में खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे तथा दोपहर 2.30 बजे संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में मण्डला स्वास्थ्य शिविर पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री सिलावट गुरूवार को ही रात 11.50 बजे जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस द्वारा इंदौर प्रस्थान करेंगे ।
लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट का आगमन
