फर्जी तरीके से किसानों एवं शासकीय भूमि के पंजीयन में गड़बड़ी का आरोप
पनागर (जबलपुर)
जबलपुर जिले के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति पनागर के नुनिया कला में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर जग्गन उर्फ जगन्नाथ पटेल की सेवा समाप्ति को लेकर सहकारिता विभाग में विवाद मच गया है, दरअसल गांव के ही कुछ किसानों एवं शासकीय भूमि का पंजीयन आपरेटर ने अपनी पत्नी और भाई के नाम से किया था, जिसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से की थी।
उक्त शिकायत के बाद तत्कालीन अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच होने तक समिति द्वारा जारी किए गए पत्र का हवाला देकर कार्यवाही को टाल दिया। वहीं शिकायतकर्ता ने समिति प्रबंधक द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर को बचाने का आरोप लगाया है। उक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किसानों की जमीनों के रजिस्ट्रेशन उनकी बिना जानकारी के फर्जी तरीके से कराए थे। इसको लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर- एसपी और सहकारिता विभाग के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता ने लगाया कम्प्यूटर ऑपरेटर को बचाने का आरोप
शिकायतकर्ता हरिओम पटेल का आरोप है कि कम्प्यूटर ऑपरेटर शासकीय भूमि का रजिस्ट्रेशन विक्रय केंद्र में रवि और खरीफ सीजन की फसल अपनी पत्नी व भाई के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाकर शासन-प्रशासन को खुलेआम धोखा दिया है। मृतक किसान स्व. भूरेलाल पिता जुगराज पटेल एवं कौशल्या बाई पटेल ग्राम पड़ोरा कि जमीन का पंजीयन करवा लिया गया। इसके अलावा शासकीय भूमि, नहर विभाग चरनोई भूमि एवं नुनिया कला के किसान राजकुमारी के नाम की जमीन का पंजीयन कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा कराया गया है।
शिकायत में लगाए आरोप सही पाए गए
सहकारिता उपायुक्त ने ग्रामीणों की शिकायत और उच्चाधिकारियों के पत्र पर मामले की जांच कराई तो कम्प्यूटर ऑपरेटर का फर्जीवाड़ा सही साबित हुआ। इसी आधार पर उपायुक्त ने समिति प्रबंधक को 13 सितंबर को पत्र भेजकर ऑपरेटर की सेवा समाप्ति के आदेश दिया।