मध्यप्रदेश के भोपाल में एक दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम ने कोरोना वायरस के दौरान मध्यप्रदेश में लागू लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। इसे लेकर निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई भी हो रही है। इसी क्रम में इंदौर में एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उसने अपनी शादी की सालगिरह की पार्टी आयोजित की थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।
मध्यप्रदेश में दिशा-निर्देश के अनुसार संक्रमित क्षेत्रों के बाहर शादी की अनुमति तो है, लेकिन बरात नहीं निकाली जा सकती और न ही बड़ा समारोह किया जा सकता है। शादी में वर-वधु पक्षों से 25-25 (कुल 50) सदस्यों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। अगर कोई नियम तोड़ता है तो उस के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। यह चेतावनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए दी। सीएम ने भोपाल की घटना के बाद यह चेतावनी दी।