निजी वाहनों को पेट्रोल पंप पर ही कीटाणुमुक्त किया जा सकेगा। परिवहन विभाग इस योजना को तैयार कर रहा है। यह सुविधा एक सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है, कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार ने सवारी को चढ़ाने के पहले टैक्सी और ऑटोरिक्शा जैसे वाहनों और सार्वजनिक बसों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि अभी बसों को डिपो पर ही सैनिटाइज करने का काम चल रहा है लेकिन अब अन्य सार्वजनिक वाहनों को भी पंप पर सैनिटाइज करने की योजना है।
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक और निजी वाहनों को न्यूनतम कीमत पर संक्रमण मुक्त बनाने की सेवा शुरू करने की योजना बनायी जा रही है।