ऐसा ही एक सैलून है रिफ्लेक्शन यूनिसेक्स सैलून। इसकी क्रिएटिव हेड अवानी सरफ ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम सभी मानदंडों का पालन कर रहे हैं। वर्तमान में हम अपॉइंटमेंट के आधार पर काम कर रहे हैं और वॉक इन की इजाजत नहीं दे रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सैलून के अंदर भीड़ इकट्ठा न हो। हम इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित कर रहे हैं कि ग्राहक सैलून आते और जाते समय अपने हाथों को सैनिटाइज करें।’
उन्होंने कहा, ‘हम सैलून में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रख रहे हैं। सभी कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट पहनी रहती है। हर उपयोग के बाद सैलून की कुर्सियों को सैनिटाइज किया जाता है। हम उस किट को स्टरलाइज करते हैं जिसका उपयोग ग्राहक के लिए होता है।’
सैलून में पीपीई किट पहनकर हो रहा काम, बुकिंग वालों को ही प्रवेश
