जबलपुर – जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने व्हाट्सअप सहित सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने एवं दुष्प्रचार करने वालों पर सीधे एफ आई आर दर्ज करने की चेतावनी दी है । श्री यादव ने कहा कि व्हाट्सअप पर दुष्प्रचार और अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के साथ-साथ उस ग्रुप के एडमिन को भी ऐसी झूठी सूचनाओं के लिए जिम्मेदार माना जायेगा जिस व्हाट्सअप ग्रुप पर झूठी सूचनाएं पोस्ट की गई हों । कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर पुलिस के सायबर सेल द्वारा भी नजर रखी जा रही है ।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानों वालों पर अब सीधे एफआईआर होगी,ग्रुप एडमिन भी होंगे जिम्मेदार,कलेक्टर ने दी चेतावनी
