राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार ने वायरस से लड़ रहे योद्धाओं के प्रति आभार प्रदर्शित किया।
पूरे देश में लोगों ने रविवार शाम को घंटी, थाली और ताली बजाकर चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया जो कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे हैं। हर तरफ ताली, थाली, घंटी और शंख की आवाज गूंज रही थी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इसके जरिए आवश्यक कार्यों में लगे लोगों के प्रति अपना आभार जताया।
बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी वे ठीक पांच बजे अपने घरों के बाहर ताली, थाली या शंख बजाकर कोरोना के प्रकोप के बीच आवश्यक सेवाओं में लगे डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों, मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों के प्रति आभार जताएं। आज लोगों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।