Jabalpur – कोरोना वायरस कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये गोलबाजार कछियाना निवासी मुकेश अग्रवाल के विरुद्ध जिला
प्रशासन द्वारा विदेश से आने की सूचना छिपाने एवं प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर लार्डगंज पुलिस थाने में दण्ड
प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
आगामी आदेश तक दुकान भी सील :-
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना पब्लिक हेल्थ सेफ्टी एक्ट के तहत मुकेश अग्रवाल की लार्डगंज थाने के
समीप स्थित सुहागन आभूषण भण्डार को भी आगामी आदेश तक सील कर दिया है ।