रामलला को अस्थायी मंदिर में शिफ्ट करने के लिए 22 मार्च से शुरू होने वाले अनुष्ठान को एक दिन के लिए टाल दिया है। कोरोना वायरस की दहशत के बीच प्रधानमंत्री मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को देखते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह फैसला किया है। अब यह अनुष्ठान 23 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा।
22 मार्च को उदक शांति के पाठ से अनुष्ठान शुरू होना था लेकिन इसी दिन पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर अब अनुष्ठान 23 मार्च से शुरू होगा। 23 को ब्रह्म मुहूर्त में उदक शांति के पाठ के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ होगा