कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की जनता से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। इस दौरान ट्रेन, मेट्रो, बस, रेस्टोरेंट समेत बहुत सी सेवाएं बंद रहेंगी। कई राज्यों में तो कई कंपनियों ने पेट्रोल पंप भी बंद करने का फैसला लिया गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान क्या-क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, यहां जानिए…
देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से शनिवार आधी रात के बाद से रविवार रात 10 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। मेल और एक्सप्रेस ट्रेन भी रविवार सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद में लोकल ट्रेन भी सिर्फ बहुत जरूरी रूट पर चलेंगी। हालांकि लंबी दूरी की ट्रेनों और इंटरसिटी ट्रेन तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेंगी। इस दौरान स्टेशन पर रुकने वाले यात्रियों के लिए पेयजल, खानपान की व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से भारतीय रेलवे अब तक 245 ट्रेनों को रद्द कर चुका है।