दरवाजे तोड़कर ले उड़े, कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री
*अमानगंज:-
पन्ना जिले के अमानगंज तहसील में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद होने लगे है।नगर के बाहरी हिस्से में बना शासकीय महाविद्यालय में लगातार चोरी की घटनाएं होती रही है। लेकिन इन चोरियों का पुलिस आज तक खुलासा करने में नाकाम रही है।साथ ही कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही भी कई बार देखने को मिलती है।अमानगंज का शासकीय कॉलेज हमेशा से ही पर्याप्त स्टाफ न होने के बाबजूद कई मूलभूत सुविधाओं से बंचित रहा है।जिसके चलते नगर का कॉलेज हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।आज एक बार फिर चोरों ने बीती रात को कॉलेज की दीवाल को फांदकर प्राचार्य कक्ष एवं कार्यालय में लोहे के पाइप से दरवाजा तोड़कर कम्प्यूटर का मॉनिटर,एक सीसीटीवी कैमरा की टीएफटी,ब्रॉडबैंड एवं जियो के 2 वाईफ़ाई,सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग डिवाइड सहित अन्य सामग्री ले उड़े।साथ ही चोरों ने पकड़े जाने के डर से वह लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ गये।वहीं कॉलेज के चौकीदार रामकृपाल अहिरवार का कहना था कि मैं रात में गस्ती करने के बाद एक कमरे में जाकर के सो गया था।जहाँ मेरी आँख लग गयी। जब सुबह उठा तो दरवाजे टूटे हुये मिले, चोरी का संदेह होने पर मैने अपने कॉलेज के बड़े बाबू रमाकांत पांडे को सुबह जाकर बताया जिसपर बाबूजी ने प्राचार्य मेडम को जानकारी देने को कहा।जिसके बाद में मेडम को बताने चला गया।घटना की सूचना सुबह देने के बाद प्राचार्य मैडम कॉलेज दोपहर को 12.30 बजे आयी।वही कॉलेज प्रभारी प्राचार्या मीरा छिरोल्या ने बताया कि मुझे जानकारी सुबह 9 बजे करीब दी गई थी।लेकिन चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दोपहर 3 बजे करीब दी गयी।जिसके बाद एसआई परिहार पुलिस के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुचे।झा उन्हों के सभी कमरों का निरीक्षण किया एवं प्राचार्या,चौकीदार एवं स्टाफ से पूंछतांछ की।पुलिस द्वारा मामले की जांच कर विवेचना शुरू कर दी है।इसके पर्व में भी 2 वर्ष पहले कॉलेज से सबमर्सिबल मोटर को चोरों ने पर कर दिया था, वही कॉलेज के लिये आये जनरेटर की बैटरी कि चोरी भी पूर्व में हो चुकी है।लेकिन उक्त सभी घटनाओं के बाबजूद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा सुरक्षा केकर को व्यवस्थायें नही की गई।वही पुलिस भी आज तक चोरी की किसी भी घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही है।जिसकी वजह से से चोरों के हौसले लगातार बढ़ते गये।ओर आये दिन चोरी की घटनाएं घटित होने लगी है।पुलिस के लिये इस तरह की चोरी की घटनाएं एक चुनोती भरा कार्य हो गया है।आगर पुलिस द्वारा चोरों को शीघ्र नही पकड़ा गया तो, चोर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।