जबलपुर- बिजली कर्मचारियों द्वारा 20 दिन के धरना प्रदर्शन के बाद आज एक दिवसी भूख हड़ताल व अनशन। आज पावर इंजीनियर एवं एंप्लाइज एसोसिएशन के तत्वाधान में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बिजली कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय गांधीवादी तरीके से भूख हड़ताल तथा अनशन किया जा रहा है बिजली कर्मी लगातार 20 दिनों से अपने साथ हो रहे भेदभाव तथा असमानता के विरोध में धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं आगे बातचीत करके समाधान न किए जाने पर कल कैंडल मार्च तथा 23 तारीख को कार्य बहिष्कार करने तथा उसके उपरांत भी मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा।
रिपोर्टर अनूप चतुर्वेदी टुडे इंडिया न्यूज़-
अधिक खबरों के लिए सब्सक्राइव करें हमारे चैनल *www.todayindia.news को एक्सक्लूसिव वीडियो व खबरें सबसे पहले पाने के लिए बेल आईकाॅन पर क्लिक करें ताकि ताजा खबरों की जानकारी आपको समय पर मिल सके साथ ही लाइक और शेयर करें ।_ *मनीष जैन टुडे इंडिया न्यूज 9827910846