महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव के स्मरण मात्र से भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है। शिव पूजा के लिए इस दिन शिवालयों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। भक्त भक्ति भाव से भूतभावन की पूजा करते हैं और भोलेनाथ भी अपना आशीर्वाद उनके ऊपर न्यौछावर करते हैं। इस दिन उपवास के साथ महादेव की आराधना करने से जन्म-जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है और महादेव की कृपा मिलती है। इस दिन राशि अनुसार शिव आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भीड़ का नजारा, भक्त लगा रहे शिव का जयकारा
