यूपी के हमीरपुर में रहने वाले कलकू की शादी प्रस्तावित थी। वह तय लगन पर ही शादी करना चाहता था लेकिन प्रशासन ने उसे अनुमति नहीं दी और शादी टालने को कहा। वह साइकल से सौ किलोमीटर दूर अपनी ससुराल पहुंचा और वहां से दुलहनिया को साइकल पर बैठाकर ले आया। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते लोग अपनी शादियां टाल रहे हैं। कई अनुमति लेकर परिवार के गिने-चुने लोगों के साथ शादी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के एक दूल्हे ने भी अपनी शादी के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी। अनुमति नहीं मिली तो वह सुबह के अंधेरे में अपने गांव से 100 किलोमीटर दूर ससुराल पहुंच गया। वहां से अपनी होने वाली दुलहनियां को साइकल में बैठा लाया और मंदिर में लाकर शादी की।