जबलपुर- प्रसिद्ध त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग.. देर रात 3 से 3:30 बजे के बीच लगी आग.. मंदिर परिसर की 16 से ज्यादा प्रसाद पूजन सामग्री की दुकाने जल कर राख… पिछले दो माह से लॉक डाउन के चलते बंन्द थी दूकाने… आग की सूचना पर भेड़ाघाट नगर पंचायत और निगम के दमकल अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू… झाड़ियों में लगी आग से दुकानों को नुकसान का अंदेशा… जबलपुर से हरिओम साहू की रिपोर्ट