आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आज शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम बेलखेड़ा में आयोजित शिविर में विधायक संजय यादव ने ग्रामीणों को उनकी विकास की हर जरूरत को पूरा करने का भरोसा देते हुए जरूरतमंदों तक शासन की हर योजना का लाभ पहुंचाने और आम जनता की समस्याओं के निराकरण करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास हो और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधायें हर गाँव तक पहुंचे इसके लिए उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे ।
विधायक श्री यादव ने इस अवसर पर बेलखेड़ा में करीब सात एकड़ क्षेत्र में बने स्टेडियम का लोकार्पण किया और तीस बिस्तरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन भी किया । शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत सौ से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया गया । शिविर में ग्रामीणों से कुल 115 आवेदन प्रापत हुए जिसमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया । कलेक्टर भरत यादव, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, मझौली के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, ठाकुर विजय सिंह, श्री उदय राज सिंह, श्रीमती दीप मालिका सिंह, श्री रघुराज सिंह, पं. राजेश तिवारी, श्री नीलेश जैन, श्री प्रमोद शुक्ला भी शिविर में मौजूद थे ।