महाराष्ट्र : भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल बदल सकते हैं पाला-
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के फिर से पाला बदलने की चर्चा शुरू है। इस चर्चा को उस वक्त बल मिल जब विखे पाटिल ने अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर में जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया
आज से शुरू होगा काशी महाकाल एक्सप्रेस का आधिकारिक सफर-
आईआरसीटीसी काशी महाकाल एक्सप्रेस का शुभारंभ महाशिवरात्रि के एक दिन पहले यानी 20 फरवरी को करेगी। देश की तीसरी कारपोरेट ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचाएगी। महाकाल के पहले यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र: मारिया की पुस्तक से गरमाई सियासत, सवालों के घेरे में चिदंबरम-
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की पुस्तक से महाराष्ट्र की सियासत गर्म हो गई है। इसको लेकर कांग्रेस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वहीं, 26/11 मुंबई आतंकी हमले में स्थानीय कनेक्शन को दबाने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम घिरते दिखाई दे रहे हैं। इसको देखते हुए भाजपा ने इस मामले की दोबारा जांच कराने की मांग की है।