राजस्व न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों का पहली, दूसरी पेशी में ही निराकरण करें
कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज शाम विजयनगर हाट बाजार स्थित अधारताल तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और यहां पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण तय समय-सीमा के भीतर करने सख्त हिदायत दी ।
श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट में दर्ज मामलों में से कुछ का खुद परीक्षण भी किया । उन्होंने राजस्व न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों में बेवजह पेशियाँ न बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि पहली या दूसरी पेशी में ही प्रकरणों का निराकरण कर दिया जाना चाहिए ।
श्री यादव ने इस मौके पर कहा कि राजस्व न्यायालयों में चल रहे प्रकरणों में सभी जरूरी दस्तावेज पहली पेशी में ही पक्षकारों से प्राप्त कर लिये जायें । सिर्फ कागजों की खानापूर्ति के लिए पेशी की लम्बी-लम्बी तारीखें देने के रवैये को हर हालत में राजस्व अधिकारियों को सुधारना होगा ।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रत्येक प्रकरण को आरसीएमएस में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये । श्री यादव ने कामकाज के सिलसिले में तहसील कार्यालय आने वाले लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने पर भी जोर दिया । उन्होंने तहसील कार्यालय में पटवारियों को तय समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये । कलेक्टर ने तहसीलदार की अनुपस्थिति में रीडर द्वारा आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था करने की हिदायत भी निरीक्षण के दौरान दी ।