मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा पुलिस ने मंगलवार को तीन महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मिलकर अधिकारियों और मंत्रियों को फंसाकर पैसे ऐंठने का काम करते थे। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल सभी लोगों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान इंदौर भोपाल और एटीएस पुलिस को युवतियों के मोबाइल से कई वीडियो मिले हैं। वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गिरोह के लोग हाई प्रोफाइल लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक भोपाल पुलिस ने रिवेयरा टाउन से एक महिला को हिरासत में लिया है। यह महिला यहां एक मंत्री के बंगले में किराए से रहती है। महिला की गतिविधियों पर इंटेलीजेंस की टीम भी नजर रखे हुई थी। साथ ही एटीएस भी अपने स्तर पर साक्ष्य इकट्ठा कर रही थी। महिला के खिलाफ कुछ दिन पहले इंदौर के एक थाने में ब्लैकमेल करने की एफआईआर दर्ज की गई थी।