कानपूर से टुडे इंडिया न्यूज़ के मोहमद शरीफ के अनुसार – गया बिहार के रहने वाले मो. रियाज अंसारी दुबई से स्वदेश लौटे थे।कानपुर सेंट्रल पहुंचने पर सुरक्षा बलों की मदद से यात्री को टॉयलेट से निकालकर प्लेटफार्म पर उतारा गया। यात्री महाबोधि एक्सप्रेस के एसी सेकेंड क्लास (ए-2, बर्थ-6) में सफर कर रहा था। दिल्ली से चलने के बाद उसे खांसी आ गई।
दूसरे यात्री उसे कोरोना संक्रमित समझने लगे। बोगी में हंगामा हो गया। इसकी सूचना सेंट्रल स्टेशन को दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर दो एंबुलेंस पहुंचा दीं। डाक्टरों की जांच में वह सामान्य निकला। बाद में गया का टिकट लेकर यात्री दूसरी ट्रेन से घर गया।