लोकसभा में बुधवार को भाजपा सांसद ने बढ़ती जनसंख्या को बेहद खतरनाक बताते हुए तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की। सांसद संजय सेठ ने कहा, जनसंख्या देश में महामारी का रूप ले चुकी है। ऐसे में सरकार को कठोर कानून ला कर दो से अधिक बच्चों वाले लोगों की सभी सरकारी सुविधाएं छीन लेनी चाहिए। सेठ की इस मांग का सत्तारूढ़ दल के कई सदस्यों ने समर्थन किया।
शून्यकाल में सेठ ने कहा, अगर देश की जनसंख्या इसी गति से बढ़ती रही तो 2050 में जनसंख्या 160 करोड़ को पार कर जाएगी। जनसंख्या विस्फोट के कारण देश का विकास पहले ही बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।