नैनपुर मण्डला- सांसद केंद्र में मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने विकास खण्ड में विभिन्न विकास कामो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया,इस अवसर पर आप जन सामान्य से मिले और तत्काल निराकरण किया,पर सक्षम अधिकारी जिन को प्रोटोकाल के तहत होना था वो नदारद रहे,ये बात कल मंत्री जी ने गम्भीरता से लिया और कलेक्टर से बात उस विषय मे करेगें,ग्राम पाठासिहोरा ने भूमिपूजन के बाद रामदेवरी सड़क मार्ग पर पुल का लोकार्पण किया बाद में आप विद्यायक श्री देवसिंग के ग्राम झुलपुर पहुँचे जहा खेल प्रतियिगता में भाग लिया,इस दौरान आप को बस पलटने की दुःखद घटना की जानकारी दी गई तो आप ने एस डी ओ पी पुलिस नैनपुर से घटना क्रम की जानकारी ली और चोटिल को सही इलाज के डॉ को निर्देश दिए,इस बीच मे ग्रामीण अंचल में शोक संतप्त परिवार के बीच मे पहुँचे देर रात आप मण्डला रवाना हो गए स्थानीय मुद्दे और रेल सेवा को लेकर बात की गई मंत्री जी से आप ने बताया की 5 मार्च को सभी सांसदों की बैठक नागपुर में आयोजित है उस के बाद कोई निर्णय रेल सेवा को लेकर होगा
दीपक शर्मा कि रिपोर्ट