कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर 19 फरवरी को नर्मदा जयंती के मद्देनजर नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व बचाव की दृष्टि से होमगार्ड और एसडीईआरएफ के 56 जवानों की दो दिवसीय ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी जवान आवश्यक बचाव उपकरणों सहित नर्मदा के घाटों पर ड्यूटी संपादित करेंगे।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड नीरज सिंह ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नर्मदा के अलग-अलग घाटों के लिए सात प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इनमें ग्वारीघाट, दरोगाघाट, उमाघाट, सिद्धघाट व खारीघाट के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में प्लाटून कमांडर अनिमेष राजपूत और विनय सिंह को तैनात किया गया है। जबकि जिलहरीघाट के लिए पुखराज मंडावी व गंगाराम बर्मन को, भेड़ाघाट व सरस्वती घाट के लिए प्लाटून कमांडर मनीष लोहट, लम्हेटाघाट के लिए एएसआई नीतू श्रीवास्तव, पंचवटीघाट के लिए सुनीता जरगर, तिलवाराघाट के लिए प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र अहिरवार व रामदीन रावत तथा विसर्जन कुण्ड भटौली के लिए प्लाटून कमांडर गायत्री वर्मा व अन्थोनी पॉल की प्रभारी अधिकारी की हैसियत से ड्यूटी लगाई गई है।
प्रत्येक प्रभारी अधिकारी के मातहत 6 से 13 जवानों की तैनाती की गई है। सभी दलों के पास इंजनयुक्त वोट, चप्पू, लाइफ ब्वाय, लाइफ जैकेट, टार्च, रस्सा और एंकर उपलब्ध कराया गया है।