पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को एसआई भूपेंद्र सिंह व मुकेश यादव की टीम ने मड़ियांव के केशवनगर निवासी अतुल कुमार त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके वजीरगंज के सुल्तान कांप्लेक्स स्थित प्रिंटिंग प्रेस को सीज कर कंप्यूटर व अन्य सामान जब्त कर लिया गया है। सभी की जांच कराई जा रही है।
डीसीपी मध्य दिनेश सिंह के मुताबिक, शनिवार सुबह हजरतगंज चौराहे पर आंबेडकर प्रतिमा के पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित राधामोहन, संगीत सोम, संजीव बालियान, उमेश मलिक, प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा व साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए थे।