उमरिया।मप्र कंग्रेस कमेटी के महामंत्री, पूर्व विधायक श्री अजय सिंह ने जिले के व्यापारियों और आम नागरिकों से पेट्रोल-डीज़ल और घरेलू गैस के दामो में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ आगामी 20 फरवरी को होने जा रहे उमरिया बंद में अपना सहयोग देने की अपील की है। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीज़ल और घरेलू गैस की आड़ में आम जनता को लूटने का काम कर रही है। पहले धीरे से घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म किया गया, फिर इसके दाम बढ़ाने शुरू कर दिए गए। जिसका नतीजा हुआ कि कांग्रेस शासन के दौरान मात्र 370 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 792 रुपये हो गया। वहीं 65 रुपये का पेट्रोल 99 और 55 का डीज़ल 90 रुपये के पास पहुंच गया है। श्री सिंह का आरोप है कि एक ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर करीब 70 प्रतिशत टेक्स लगा कर जनता से रोजाना अरबों रुपये लूट रही है वहीं दूसरी तरफ डिफाल्टर उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर चुनाव में मिली मदद का एहसान चुकाया जा रहा है। भाजपा सरकार की इस लूटनीति के कारण किसान, व्यापारी, छात्र, युवा, महिलाएं, सरकारी मुलाजिम से लेकर आम आदमी तक तबाही की कगार पर हैं। महगाई ने लोगों का गुजर-बसर मुश्किल कर दिया है। इस ज्वलंत मुद्दे पर मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 फरवरी को आधे दिन के लिए उमरिया बंद करा कर प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव अजय सिंह ने समस्त व्यापारी भाइयों, जिला-ब्लॉक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से भाजपा के अत्याचार और शोषण के खिलाफ हो रहे उमरिया बंद में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।
आमसभा में परिवर्तित होगी कांग्रेस की किसान समर्थन पदयात्रा
किसानो के सांथ हो रहे अन्याय और अपमानजनक व्यवहार के विरोध मे कांग्रेस आगामी 20 फरवरी 21 को पदायात्रा करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि आगामी 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे यह पदयात्रा पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक श्री अजय सिंह के नेतृत्व में मानपुर जनपद के ग्राम बरबसपुर से उमरिया के लिए रवाना होगी। जो कि गांधी चौक में सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। श्री गौटिया ने समस्त जिला-ब्लाक, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से साथियों एवं किसानों सहित शामिल हो कर पदयात्रा को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्ट उमरिया से फैज मोहम्मद की