मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर बधाई दी। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को भेजे शुभकामना पत्र में कहा, ‘विश्व क्षितिज पर सूर्य की भांति प्रकाश और ऊर्जा के पुंज के रूप में आपको देखकर हम सब गौरवान्वित हैं।’ टंडन ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ईश्वर से आपके दीर्घायु होने की कामना करता हूं।’
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
ईश्वर से आपके दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।@narendramodi @PMOIndia