कानपूर से टुडे इंडिया न्यूज़ के मोहमद शरीफ के अनुसार – ताजमहल न देख पाने का इतना दुख पहुंचा कि एक विदेशी महिला पर्यटक परेशान हो गई दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के बंद होने से पर्यटक मायूस हुए हैं। आगरा आई महिला पर्यटक ने पहले से ही अपना टूर पैकेज बनवा रखा था जिसमें उसे ताजमहल भी देखना था। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देश भर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। मंगलवार की सुबह ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे विदेशी पर्यटक ताजमहल को बंद देख भावुक नजर आए।
अधूरी रह गई ख्वाहिश किला-सीकरी स्मारक बंद, परेशान हुए महिला पर्यटक
