छत्तीसगढ़ टुडे इंडिया न्यूज़ के सर्वेश सिंह के अनुसार छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के अधिकारी ने बताया कि पिछले एक महीने में राज्य में पुलिसकर्मियों के आत्महत्या करने की यह चौथी घटना है।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शनिवार को एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल रितेश प्रधान (40) को भागलपुर इलाके में सुबह लगभग 11:30 बजे उसकी पत्नी ने घर की छत से लटके हुए देखा। उन्होंने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मामला दर्ज कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले महीने विधानसभा में जानकारी दी थी कि बीते दो वर्षों में राज्य में अर्धसैनिक बल के जवानों सहित 50 पुलिसकर्मियों ने परिवार और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं सहित विभिन्न कारणों से आत्महत्या की है। इनमें से 18 नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग से बताए गए थे।