16 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन सुबह 8:00 , एवं 10:30 बजे करीब ओलावृष्टि के साथ पानी की बारिश हुई , एवं उसी समय से रिमझिम -रिमझिम अभी तक वारिस हो रही है
जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत घुलघुली क्षेत्र के दर्जनों गांव जैसे जरहा, नरवार, कटंगी, सकरवार, नयागांव, परसेल, गोपालपुर, धनगी, बुड़ान रामपुर, महुरी ,कौड़िया 63, भनपुरा, धनवाही, सेहरा टोला, घोरमारा , गहिला टोला,चिरहुला, आदि अन्य गांवों में ओलावृष्टि एवं पानी की बारिश होने से किसी गांव में कम, किसी काम में ज्यादा, ओलावृष्टि एवं पानी बारिश होने कारण जिससे मटर ,मसूर, की फसल कई किसान खेत में उखाड़ कर खेत में पड़ी है, एवं कुछ किसान खलिहान में रखे थे, वही भीग जाने के कारण नुकसान हुई है । इस पानी से , चना, राहर, की फसल मैं फूल लगे हुए थे वह फूलझर जाने के कारण चंद्रहर की फसल भी चौपट हो गई है क्योंकि फूल झड़ जाने से फल नहीं लगेंगे । अब पानी यदि इससे ज्यादा पानी गिरा तो सभी फसलों को भी नुकसान होगा जैस-मसूर, राहर, मटर, चना , के फसलों को नुकसान होगा। दोबारा पानी और ओलावृष्टि सुबह 10: 30 बजे करीब गिर जाने के कारण किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है, और किसान ओलावृष्टि से एवं पानी से किसानों की फसल क्षतिग्रस्त हो चुकी है एवं किसान अस्त व्यस्त हो गए हैं ।किसान तो किसी तरह अपन भरण पोषण कर लेंगे लेकिन मवेशियों के लिए भारी समस्या हो गई है इस तरह के बरसात में कि अपना पेट कैसे भर पाएंगे ,यदि अभी इस तरह पानी तेज गिरता रहेगा तो सभी फसल नुक़सान होगा ,और किसानों को भी भारी नुकसानी का सामना करना पड़ेगा
उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट