अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने रविवार को इस बात की पुष्टि भी कर दी है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने से पहले हाउडी मोदी के अलावा अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंडटेबल मीटिंग भी करेंगे।
दरअसल, सितंबर के आखिर में इमरान खान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बैठक करके और संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान भारत के आंतरिक मसले (कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म करना) को रखने की फिराक में हैं, लेकिन उसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों की धाक इस तरह की होगी कि इमरान के झूठ की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए हुए हैं और वह कई बार उनकी बौखालहट सामने आती रहती है। अपने अमेरिकी यात्रा के दौरान इमरान दो बार ट्रंप से मिलने वाले हैं। वहीं ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसकी पुष्टि व्हाइट हाउस ने कर दी है। बता दें कि 22 सितंबर को ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं। यह काफी बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें 50 हजार से ज्यादा दर्शक शामिल होंगे। ‘हाउडी मोदी’ नाम के इस कार्यक्रम में ट्रंप भी हिस्सा लेंगे।