नौरोजाबाद देगवा खुर्द आज 16 फरवरी को बसन्त पंचमी के अवसर पर हजरत मियां सरकार की दरगाह में बसंत बहार का आयोजन होना है।
इस अवसर पर यहां फातिया, लंगर व समा महफ़िल का आयोजन होगा।
हजरत निजामुद्दीन औलिया र. अ. की याद में बसंत बहार मनाया जाएगा। बताया गया है कि सूफी संतों का बसंत पंचमी से लगाओ रहा है।
जिसके तहत हजरत अमीर खुसरो अपने पीर मुर्शिद हजरत निजामुद्दीन औलिया की शान में बसंत बहार मनाते रहे हैं ।
जिसके तहत कौमी एकता की मिसाल रही दरबारे नियाजिया हजरत सय्यद शाह अलहाज कारी मौलवी हुसैन मोहिउद्दीन कादरी चिश्ती नियाजी शकुरी उबैदी रह. मियां सरकार की दरगाह नौरोजाबाद नियाजी नगर में भी आज 16 फरवरी को बसंत बहार मनाया जाएगा। आयोजित सभी कार्यक्रम हजरत अलहाज सय्यद शाह मोहसिन मोहिउद्दीन नियाज़ी शाकूरी उबैदी हुसैनी कुदसराहुलअजीज की निगरानी में संपन्न होंगे।
यह जानकारी सईद अहमद भूरा भाई ने दी है।
रिपोर्ट उमरिया से फैज मोहम्मद की
दरबारे नियाजिया में बसंत बहार आज
