गुरुवार को बंगलूरू में सीएए विरोधी रैली के दौरान दिए विवादित बयान पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने माफी मांग ली है। मामले को तूल पकड़ता देख पठान ने कहा कि मेरे कहे गए शब्दों को राजनीतिक तरीके से देखा जा रहा है। यह मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा है। अगर किसी को मेरे शब्दों से किसी प्रकार की ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और माफी मांगता हूं।
वारिस पठान ने शनिवार को बांद्रा स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई। पठान ने कहा कि मेरा मतलब 15 करोड़ नाराज मुसलमानों से था। मैंने 100 करोड़ हिंदुओं को नहीं बल्कि 100 नेताओं पर टिप्पणी की थी। मैं0ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक और भाजपा के 100 नेताओं के खिलाफ बोला था। मैं सभी धर्मों का आदर करता हूं और मैं देशविरोधी नहीं हूं।