मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर कई परिवारों में खुशियां थोड़ी सी ही देर में मातम में तब्दील हो गई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान खटलापुरा इलाके में एक झील में दो नावों के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन के अनसुार दो नावों में कुल 17 लोग इस विसर्जन के लिए झील में साढ़े चार बजे गए थे। विसर्जन के समय एक नाव में पलट गई और चीखपुकार मच गई। इसे देख कर दूसरी नाव में सवार लोग उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन खुद उनकी नाव भी पलट गई और दूसरी नाव में सवार लोग झील में गिर गए। बताया जा रहा है कि गणेश प्रतिमा बहुत भारी थी और उसका संतुलन नहीं बन पा रहा था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरएक व्यक्ति के निकटतम परिजन को 11 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। पुलिस ने नाविकों आकाश बाथम और चंगु बाथम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
खुशियां मातम में बदलीं, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान 29 लोगों की डूबने मौत
