दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि कि आज शाम चार बजे दिल्ली के उपराज्यपाल और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक है, जिसमें इन सुझावों पर चर्चा होगी। इसके दो-तीन दिन बाद हम नई रणनीतियों को जनता के सामने पेश करेंगे।
केजरीवाल सुझाव के लिए लोगों का धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, आपके सुझावों के आधार पर हम केंद्र सरकार को दिल्ली से संबंधित प्रस्ताव भेजेंगे। केजरीवाल ने कहा कि, ‘लोगों का मानना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को कम सवारियों के साथ खोलना चाहिए, मेट्रो को भी सीमित तौर पर खोला जाए।उन्होंने ये भी बताया कि लोग चाहते हैं कि मास्क को अनिवार्य किया जाए और मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई हो। सामाजिक दूरी का भी पालन किया जाए। लोग चाहते हैं कि उन्हें सुबह के सैर की इजाजत दी जाए, क्योंकि इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
उन्होंने बताया कि व्यापारी संघों से भी सुझाव आए हैं, वो चाहते हैं कि मार्केट खोले जाएं और खासकर वहां पर ऑड-ईवन लागू हो। सैलून, स्पा जैसी जगहों को खोलने के लिए लोग तैयार नहीं है। उनका सुझाव है कि इन जगहों को अभी न खोला जाए। उन्होंने ये भी बताया कि, स्कूल खोलने से ज्यादातर लोगों ने मना किया है। बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं व दूसरी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को घर पर रहने की सलाह है।